एक गिरफ्तार,एक्सपायरी डेट के बाद की शराब बिहार भेजने की थी तैयारी
आजमगढ़ : जिले के थाना मुबारकपुर क्षेत्र में बेचने की अनुमन्य शराब उपयोग तिथि समाप्त होने के बाद ट्रक में लाद कर बिहार भेजी जा रही थी जो थाना पुलिस व आबकारी टीम के हाथ लग गई। परिवहन किये जा रहे अवैध देशी शराब की कुल 222 पेटी को (कीमत लगभग 07 लाख रूपये) बरामद किया गया। थाना मुबारकपुर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भटौरा अण्डरपास के नीचे खड़ी मैक्सी ट्रक (वाहन) से लदा हुआ कुल 222 पेटी (बेचने की अनुमन्य तिथि समाप्त) विंडीज़ मजेदार ब्रांड की अवैध देशी शराब की बरामदगी की गयी। उक्त वाहन का चालक जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम विनोद पाण्डेय निवासी ग्राम भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 318(4) बीएनएस बनाम जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम विनोद पाण्डेय निवासी ग्राम भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव प्रभारी चौकी लोहरा द्वारा की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment