.

.
.

मंडलायुक्त व डीआईजी ने रानी की सराय व साइबर क्राइम थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया



अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये

कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस का भी निरीक्षण किया

आजमगढ़: मण्डलायुक्त आजमगढ़ विवेक व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना रानी की सराय व थाना साइबर क्राइम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाने के परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस आदि का निरीक्षण किया गया । कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतो का शत-प्रतिशत निस्तारण एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने एवं वाहनों की नीलामी, मालों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment