.

.
.

आजमगढ़: शिक्षकों व छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अपने शोध पत्रों को किया प्रस्तुत


लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के शिक्षकों व छात्रों ने किया नाम रोशन

लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, समेंदा, आजमगढ़ के डीन डॉ. अभय प्रताप यादव के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, देहरादून में आयोजित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन PS-ISIT25 में इस संस्था के शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लेकर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह सम्मेलन फार्मेसी और विज्ञान के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नवाचार और शोध को प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख मंच है।
इस विशेष अवसर पर, लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के फॉर्मेसी मे अध्यनरत 19 छात्र और 5 शिक्षकों द्वारा शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों को कांफ्रेंस में आए विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं द्वारा सराहा गया। यह संस्थान के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक महान अवसर था, जहां उन्होंने अपने शोध कार्य और ज्ञान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।
डॉ. अभय प्रताप यादव ने इस सम्मेलन में प्लेनरी सेशन के को-चेयर और ओरल प्रेजेंटेशन के मूल्यांकनकर्ता के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह उनके एकैडमिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
साथ ही सम्मेलन से पहले, 16 जनवरी, 2025 को, संस्थान के छात्रों और फैकल्टी ने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में स्थित मैनकाइंड फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की विजिट में दवाइयों के औद्योगिक प्रक्रियाओं, उत्पादन प्रणाली और फार्मास्युटिकल क्षेत्र की उन्नत तकनीकियों को समझने का भी अवसर मिला।
इसके साथ ही, सब ने पावन पांवटा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आध्यात्मिक अनुभव ने यात्रा को और भी यादगार बना दिया।
सम्मेलन के बाद, सभी लोगो ने देहरादून, मसूरी और कैंप्टी फॉल का दौरा किया। इन पर्यटन स्थलों पर छात्रों और शिक्षकों ने प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और यह यात्रा उनके लिए एक आनंददायक और प्रेरणादायक अनुभव रही।
लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ. सुमन यादव ने कहा, "इस सम्मेलन में भाग लेना हमारे संस्थान के लिए गौरव का क्षण है। यह हमारे छात्रों और शिक्षकों के ज्ञानवर्धन और नेटवर्किंग के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा।"
संस्था के चेयरमैन डॉ. पियूष कुमार सिंह ने कहा, "इस प्रकार की शैक्षणिक और औद्योगिक यात्राएं छात्रों को न केवल व्यावसायिक दृष्टिकोण से बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी समृद्ध करती हैं। लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट का यह प्रयास शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का प्रमाण है।
इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस व इंडस्ट्रियल विजिट मे रिज़वान,अभिषेक,सुयोग, रवि आदि शिक्षकगण के साथ एक छात्रों की टोली शामिल थी जिसमें अरुण, ऋषभदेव, आशीष राजभर, अंकित, मयंक, विजेंद्र, सूरज, कृष्णकांत, आशीष यादव, सलमान, प्रिंस, साबरीन और जया आदि छात्र सम्मिलित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment