हत्या व अपमिश्रित शराब लाइसेंसी देसी शराब की दुकान से बेचने का आरोप
राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो की सूची में गैंग के 15 सदस्य सूचीबद्ध हुए
आजमगढ़: सपा विधायक एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो उप्र ने सोमवार को रमाकांत यादव व उनके 15 सदस्यों को हत्या व अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में (आईएस-133/2025 अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। आरोप है कि रमाकांत यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज द्वारा गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करते हैं। गैंग में रंगेश यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन, जौनपुर, सूर्यभान निवासी गुवाई थाना दीदारगंज, पुनित कुमार यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, रामभोज निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव निवासी उतपुर थाना फूलपुर, मोहम्मद फहीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, पंकज यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, मो. नदीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, इसी गांव के मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, सहबाज निवासी माहुल थाना अहरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी सीके 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज, वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, जोयन्ता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment