प्रथम बैठक में ही संगठन ने समाज के लिए निशुल्क मोबाइल मर्चरी उपलब्ध कराया
आजमगढ़ : नए संगठन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की प्रथम बैठक रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न हुई । कार्यक्रम की शुरुआत नव संगठन के लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार अग्रवाल ने किया उसके साथ ही कंपनी के संरक्षक मंडल के कमल गुप्ता ,भोलानाथ अग्रवाल और वीर राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान संगठन के लोगों ने बताया कियह बैठक मुख्य रूप से दवा व्यापारियों के हित में काम करने के लिए लेकर की गई। जिसमें थोक और फुटकर कर दोनों व्यापारी सम्मिलित हुए, बैठक के दौरान लोगों का कहना था कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार कंपनियों की मनमानी वह उनके उत्पीड़न के कारण दवा व्यापारियों के हित में यह संगठन बना। इस संगठन ने आजमगढ़ के लिए अपने संगठन की तरफ से एक नया मोबाइल मर्चरी भी उपलब्ध कराया है जो पूर्णतः जनता को समर्पित रहेगी और यह निशुल्क रहेगी। इस मर्चरी पर मोबाइल नंबर 840049551 अंकित है लोगों द्वारा बताया गया कि जिस तरह कोई भी व्यक्ति फोन कर इस सेवा का लाभ ले सकता है। संगठन के लोगों ने यह बताया कि अक्सर जब लोगों के घरों में आकस्मिक निधन या इस तरह की घटनाएं घट जाती थी तो लोगों को बर्फ और तमाम तरह की चीज व्यवस्थित करनी पड़ती थी लेकिन अब इस मोबाइल मर्चरी के जरिए वह अपने परिचितों के शवों को सुरक्षित रखवा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें कुछ देना लेना नहीं होगा। बैठक के दौरान संगठन के महामंत्री संदीप सर्राफ, कोषाध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विवेकानंद, संगठन मंत्री त्रिलोकी नाथ जालान ,फहीम जी, रितेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment