ग्रामीणों में था आक्रोश, एसपी ने बताया आरोपी चिह्नित हुआ, शीघ्र होगा गिरफ्तार
आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सेमा ग्राम सभा के पाडरबोझ मौजा की चौहान बस्ती में काली माता का मंदिर है। बीती रात अराजक तत्वों ने मां काली की चौरी तोड़ दी। साथ ही मंदिर में लगी घंटे में मछली टांग दी। सुबह गांव के लोगों की नजर मंदिर पर लगे घंटे पर पड़ी जिसपर मछली टंगी हुई थी तो आक्रोश फैल गया था । इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। साथ ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बाबत एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि मंदिर में तांत्रिक विद्या के बाद एक शख्स ने घंटी पर मछली टांग दिया था। सीसीटीवी की सहायता से उसे चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई में लगी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment