.

.
.

आजमगढ़: स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी ने दिया एकता का संदेश




सभासद अफजल के आयोजन में सहभागी बने सभी धर्मों के लोग

महिलाओं और बच्चों ने भी लिया खिचड़ी संग दही-चूड़ा का स्वाद

आजमगढ़: इंसान दिल में उतरता है, तो भोजन हलक के नीचे। यहां दोनों ही बातें देखने को मिलीं। स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी का स्वाद ही कुछ अलग रहा। एक साथ तमाम लोगों के भोजन करने से एकता का संदेश भी मिला। सभासद एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व अनंतपुरा-गुरुटोला वार्ड के सभासद मुहम्मद अफजल इदरीसी की ओर से श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने हाजिरी लगाई। खास बात यह कि हर आने वाले को सम्मान के साथ खिचड़ी खाने के लिए कहा जा रहा था। मयंक तिवारी एडवोकेट ने पत्तल में खिचड़ी के साथ दही लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तो निशिथ रंजन तिवारी और मनीष कृष्ण साहिल जैसे लोगों ने लोगों के बीच पहुंचकर भोजन के लिए आग्रह किया। हर आने वाले का स्वागत मकर संक्रांति के परंपरागत भोजन लाई-चूड़ा, गट्टा, भेली के साथ किया जा रहा था, तो उसके साथ काफी की भी व्यवस्था की गई थी। एक ओर आयोजक अफजल तो दूसरी तरफ सरदार करतार सिंह, गोंड समाज के नेता सुआल प्रसाद गोंड जैसे लोगों की मौजूदगी से सामाजिक एकता का संदेश भी मिल रहा था। महिलाओं और बच्चोंं ने भी खिचड़ी संग दही और चूड़ा का स्वाद लिया। भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए पास के बरामदे में कुर्सी की ववस्था की गई थी। आयोजन में पहुंचे सभी लोगों ने सामाजिक एकता की दिशा में इसे बेहतर प्रयास बताया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश अस्थाना, शक्तिशरण पंत, मनीष कृष्ण साहिल, निशीथ रंजन तिवारी, अमित वर्मा, विकास जायसवाल, रामजनम निषाद, नामी चिरैयाकोटी, आलोक कुमार वर्मा, दीपक कुमार राय, अनूप कुमार मिश्रा, सुधीर गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, दुर्गेश सोनकर, सत्यदीप जायसवाल, उमेश सिंह, पूनम उमेश सिंह, अमितलता सिंह, गोविंद दुबे, आशुतोष राय लाली, सोनू मौर्य, तारिक एजाज,काशिफ एजाज आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment