.

.
.

आजमगढ़: बदमाशों ने देशी शराब की दो दुकानों पर बोला धावा


सेल्समैन को मारपीट कर बिक्री के ₹45000 नकदी समेत शराब उठा ले गए

बिलरियागंज क्षेत्र में दूसरी दुकान से भी तीन हजार नकद ले गए

आजमगढ़:जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के केवटिया स्थित देशी शराब की दुकान में बीती रात बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद सेल्समैन को अपने कब्जे में लेकर मारपीट कर शराब से भरी तीन पेटी उठा ले गए। वहीं ₹45000 नगद को भी साथ में ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं बिलरियागंज क्षेत्र में भी शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यहां से भी ₹3000 ले जाने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सगड़ी समेत स्थानीय थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए। दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। मौके पर SOG व फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह 4:00 से 5:00 बजे के बीच में यह सूचना मिली कि केवटिया स्थित दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले बिलरियागंज में भी चोरी की गई है। एक ही गैंग के होने की आशंका है। 3 से 4 लोगों के घटना में शामिल होने की बात कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment