पुलिस लाइन में होगी परेड, सभी विभागों की प्रस्तुत होगी झांकी
डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
आजमगढ़: डीएम नवनीत सिंह चहल शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को समारोह पूर्वक मनाए जाने की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों व कार्यालयों पर शासनादेश के अनुसार परंपरागत तरीके से झंडारोहण किया जाएगा कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि सभी विभाग की झांकी एवं परेड कार्यक्रम पुलिस लाइन में संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने झंडारोहण के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। डीएम ने कहा कि कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों की सफाई कराने के साथ ही उत्तम प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए झालर एवं एलइडी बल्ब से सजाया जाए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रमुख चौराहों, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं की सफाई सुनिश्चित कराते हुए फूल-माला से सजाया जाए। मलिन बस्तियों की सफाई एवं चूने का छिड़काव किया जाए। सीआरओ विनय कुमार गुप्ता, एएसपी ग्रामीण श्री चिराग जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता, सीएम डा. अशोक कुमार, डीडीओ संजय कुमार सिंह, डीआइओएस उपेंद्र कुमार, बीएसए राजीव पाठक, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव व सभी जनपद स्तरीय अधिकारी रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment