क्लीनिक व हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और सुगम बनाने के निर्णय पर धन्यवाद ज्ञापित किया
आजमगढ़: शनिवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मंडल वन व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके पांच एवेन्यू कालिदास मार्ग कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने समस्त उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों की तरफ से क्लीनिक व हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन जो प्रतिवर्ष सी.एम.ओ कार्यालय से होता था उसको 05 साल करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा लखनऊ में बडा चिकित्सक सम्मेलन आयोजित करने हेतु मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया । जिसको मुख्यमंत्री जी ने सहज स्वीकृति प्रदान की । प्रतिनिधि मंडल में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अभय मणि त्रिपाठी , प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र के डॉक्टर वॉइ सिंह उपस्थित शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment