.

.
.

आजमगढ़: तहसील स्तर पर मतदाताओं को प्रभात फेरी निकाल जागरूक करें - डीएम


डीएम ने दिए निर्देश, 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन

आजमगढ़ 20 जनवरी-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 25 जनवरी से पूर्व समस्त इण्टर एवं डिग्री कालेजों में स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन, गीत प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं मेंहदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दिनांक 25 जनवरी को जनपद स्तर पर प्रातः काल स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रभात फेरी निकाली जाए, जो हरिऔध कला केन्द्र तक जायेगी। इसके साथ ही हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए। उन्होने कहा कि इस अवसर पर 02 वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा तथा युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के एक सुपरवाइजर, 02 बीएलओ, एक बीआरसी आपरेटर को सम्मानित किया जायेगा। जनपद स्तर पर विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी निकाली जाए। उन्होने कहा कि तहसील स्तर पर नृत्य/नाटक का आयोजन कराते हुए भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। तहसील के 02 वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया जाए। विधान सभा क्षेत्र के 10 युवा मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाए। तहसील स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अच्छा कार्य करने वाले सुपरवाइजर/बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। तहसील स्तरीय इण्टर/डिग्री कालेजों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्र्राप्त करने वाले विजेता को सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलायी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इण्टर/डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्याें द्वारा पूर्वान्ह 11ः00 बजे इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब/चुनाव पाठशाला में तथा सभी संबंधित बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र के मतदाताओं को एकत्रित कर मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, समस्त एसडीएम एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment