अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तलब किया स्पष्टीकरण
आज़मगढ़ 10 जनवरी -- नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल में कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने कार्यालय के साथ ही कार्यालय भवन में स्थापित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुपस्थिति के सम्बन्ध में तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों की समय से उपस्थिति एवं शासकीय कार्यों के समयबद्ध निस्तारण के दृष्टिगत किए गये निरीक्षण में आयुक्त कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 6 कर्मचारी उपस्थित नहीं पाये गये। इसके अलावा अन्य कार्यालयों के निरीक्षण में प्रभारी सांख्यिकी अधिकारी, डीआईजी स्टाम्प, अपर निदेशक अभियोजन, जिला राष्ट्रीय बचत अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य व सहायक आयुक्त औषधि एवं अन्य कर्मचारीगण, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुपस्थित पाये गये। मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को अपने कार्यालय में समय से स्वयं उपस्थित रहने एवं अधीनस्थ कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने आगाह किया कि यदि भविष्य में कोई अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, प्रशासनिक अधिकारी एके त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment