.

.
.

आजमगढ़: रूस गए जिले के युवाओं को वापस देखने को तड़प रहे परिजन


कुक,सिक्योरिटी गार्ड बनने गए युवकों को युद्ध में उतारा गया

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, मऊ के एजेंट को सभी के स्वजन बता रहे दोषी

आजमगढ़: जिला सहित आसपास के कई लोग नौकरी की तलाश में एजेंटों के जाल में फंस कर रूस चले गए। अब तक आजमगढ़ के कन्हैया यादव और मऊ के श्यामसुंदर और सुनील यादव की रूस-यूक्रेन जंग में मौत हो चुकी है। आजमगढ़ के राकेश कुमार और मऊ के बृजेश यादव घायल होने के बाद घर लौट आए हैं। वहीं विनोद यादव, जोगेंद्र यादव, अरविंद यादव, रामचंद्रा, अजहरुद्दीन खान, हुमेश्वर प्रसाद, दीपक, धीरेंद्र कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। घर वालों को उनके आने का इंतजार है। कंधरापुर थाना के खोजापुर माधवपट्टी निवासी योगेंद्र यादव भी उसी में हैं। पूछने पर योगेंद्र की मां फफक कर रोने लगती हैं। कहा कि मऊ के एजेंट विनोद ने मेरे बेटे को फंसा दिया। गार्ड की नौकरी के लिए लेकर गए और बार्डर पर भेज दिया। विनोद तीन जनवरी 2024 को मेरे बेटे को घर से ले गया। कुछ दिन तक दिल्‍ली में रखा। इसके बाद रूस भेज दिया। हमें लगा था कि छह महीने में बेटा वापस लौटेगा तो हमारी गरीबी दूर हो जाएगी। अप्रैल के पहले सप्ताह में मेारे पास बेटे का फोन आया। उसने बताया कि हमें लड़ाई के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसा लगता है अब ये लोग हम सभी को युद्ध में भेज देंगे। 25 अप्रैल को उसे लड़ाई में भेज दिया गया। नाै मई को मेरे बेटे को चोट लग गई। 25 मई 2024 तक बेटे से बात हुई। इसके बाद से आज तक बात नहीं हुई। हम लोग रोज घुट-घुटकर मर रहे हैं। हमने यहां के नेताओं, पुलिस और जिले के अफसरों सभी से गुहार लगाई लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा। हम गरीबी में जी लेंगे लेकेिन अपने बेटे के बिना नहीं जी पाएंगे। मां के रोते ही बहू, बच्चे और गांव के जो लोग वहां पर खड़े हो कर रोने लगे। मां ने खुद को संभालते हुए कहा कि उसकी पत्नी और चार बच्चों को कैसे संभालें, यही समझ नहीं आ रहा। योगेंद्र यादव की पत्नी अनीता कहती हैं कि रोज बच्चे अपने पापा के पास फोन लगाते हैं लेकिन बात नहीं हो पाती। हमें कोई रुपया पैसा नहीं चाहिए। मुझे मेरा सुहाग, मेरा पति चाहिए। मैं किससे अपना दर्द कहने जाऊं। योगेन्द्र यादव चार भाइयों में सबसे बड़े हैं। योगेन्द्र की तीन बेटियां और एक बेटा है। छोटे बच्चे पिता से बात करने की जिद करते हैं। हमारी एक नजर फोन पर ही लगी रहती है कि पता नहीं कब काल आ जाए।

शहर के गुलामी का पूरा निवासी अजहरूद्दीन बम से हो गया था घायल

शहर के गुलामी का पूरा निवासी अजहरूद्दीन को 27 जनवरी 2024 को एजेंट विनोद अपने साथ लेकर गया था।अजहरूद्दीन की मां नसरीन कहती हैं कि विनोद मेरे घर आया और बोला, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी है, दो लाख रुपया महीना मिलेगा। सैलरी अच्छी समझकर मेरा बेटा वहां चला गया। जब बेटा वहां गया तो दो महीने तक तो हम सभी से बात होती रही। इसी बीच बेटे को ट्रेनिंग देकर लड़ाई के मैदान में भेज दिया गया। फिर एक दिन सूचना मिली कि युद्ध में बम गिरने से बेटा घायल हो गया। यह बात जब अजहरूद्दीन के अब्बू मैनुद्दीन को पता चली तो उन्हें एक अप्रैल को हार्ट अटैक आ गया और आठ अप्रैल को उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद हमने एजेंट विनोद से अपने बेटे से बात कराने की जिद की लेकिन उसने बात नहीं कराई। हमारे पास तो इलाज के भी पैसे नहीं थे। गहने बेचकर इलाज कराया फिर भी अजहरूद्दीन के अब्बू नहीं बचे। हमने एंबेसी में फोन किया, बहुत मित्रतें कीं, इस दौरान खूब रोई। मेरी बेटे से अंतिम बात 27 अप्रैल को हुई थी। तब उसने कहा था कि अम्मी छह महीने तक यहां काम करूंगा और लौट आऊंगा लेकिन आजतक उसका पता नहीं चला है। यह कहते हुए अजहरूद्दीन की मां रोने लगती हैं।मां को संभालते हुए बहन जेबा खान बोलीं हमारे तीन भाईयों में यही एक भाई कमाने वाला था। हम लोग अपने भाई को लेकर बहुत दर्द से गुजर रहे हैं। जिस एग्रीमेंट पर साइन कराया गया, वह रूसी भाषा में था। मेरे भाई के साथ धोखा हुआ है। हमारी सरकार से मांग है कि सरकार हमारी मदद करे।


सठियांव में हुमेश्वर के पिता इंदु प्रकाश को भी बेटे का इंतजार


मुबारकपुर थाना के सठियांव से रूस गए हुमेश्वर के पिता इंदु प्रकाश ने कहा कि घर में सब परेशान हैं। बेटे को याद कर रोते रहते हैं। हुमेश्वर प्रसाद के पिता ने बताया कि रोते-रोते पत्नी सो जाती है। हम लोगों का बहुत बुरा हाल है। हम खाना नहीं खा पाते।एजेंट विनोद पूर्वांचल के चार लोगों को रूस ले गया था। वहां पर दो लाख रुपसे महीने की सैलरी मिलने की बात कही गई। उसने सभी के पासपोर्ट बनवाए। फिर सभी का रूस में कारपेंटर, कुक और सिक्योरिटी गार्ड के काम के लिए वीजा बनवाया। फिर सभी को रूस ले गया। अप्रैल- मई तक सभी की अपने घर वालों से बात होती रही। उसके बाद नहीं। विनोद की भी आखिरी बार अप्रैल में पिता से बात हुई थी। उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment