आज़मगढ़: देवगांव कोतवाली पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से लूट के रुपए और अवैध असलहा भी बरामद किया गया है। बीते साल 20.11.2024 को आवेदिका लालती उम्र करीब वर्ष पत्नी नगीना राजभर निवासी ग्राम बम्बोपुर थाना देवगाँव के तहरीर बाबत आवेदिका द्वारा बैंक से पैसा निकालकर अपने लडके के साथ साईकिल से घर जाते समय रास्ते मे दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 30000 रूपया छीन कर भाग जाने के आधार मु0अ0स0 407/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस. पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुल्तान सिंह चौकी प्रभारी पल्हना थाना द्वारा संपादित की जा रहा है। उ0नि0 गिरिजेश यादव मय उ0नि0 सुरेश सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान प्राइमरी विद्यालय चक अफुई जिगनी थाना देवगांव में मौजूद थे। जहां एक मोटर साइकिल आती दिखाई दिया। उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रोकने पर पुलिस बल को सामने देखकर अपनी मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागना चाहा शंका होने पर पुलिस बल द्वारा मौके पर ही पर पकड़ लिया गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर आजमगढ़ बताया। जिसकी जामा तलाशी से उसके पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटर साइकिल व लुट के 6670 रूपये बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 20.11.2024 को मै व मेरे साथी सर्वेश यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी मीरपुर केराकत जौनपुर ने समय करीब 03.00 बजे दिन में खनियरा इण्डियन गैस एजेन्सी के पास साइकिल से आ रहे दो व्यक्ति का छोला छिन कर भाग गये थे। लुटे गये झोले में हम कुल 30000 रू0 मिला था। जिसकों मै व सर्वेश यादव आपस में आधा आधा बांट लिये थे। जिसमें से मेरे हिस्से में मिले रूपये में से खर्च के बाद शेष बचे 6670 रूपये मेरे पास से बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त पर कुल 22 मुकदमें दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment