.

.
.

आजमगढ़: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख




महाराजगंज कस्बे की घटना ,पास की दुकाने व मकान भी हुए प्रभावित

05 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आजमगढ़: स्थानीय कस्बे में स्थित एक कपड़े की बड़ी दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दुकान में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया और अगल-बगल की दुकानें व मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए । आगजनी के इस घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में लगभग पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी । इस दौरान सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व काफी संख्या में फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे । कस्बा निवासी रियाज सिद्दीकी की नये चौक से पुराना चौक जाने वाले रोड पर स्थित अपने आवास के सामने ही निजी तीन मंजिले मकान में सिद्दीकी वस्त्रालय के नाम से दुकान स्थित है । रविवार की रात लगभग नौ बजे दुकान बंद होने के बाद दुकान मालिक अंदर अपने लड़कों के साथ दुकान पर आये सामान का मिलान कर रहा था रात लगभग 11:30 बजे वह दुकान बंद कर सामने स्थित अपने आवास पर सोने चला गया इस बीच न जाने कब दुकान के भूतल पर आग लग गई । और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई । देर रात व ठंढ के कारण सभी लोग अपने कमरों में दुबके रहे जिसके कारण घटना की जानकारी नहीं हो सकी । आग की गर्मी से बगल में स्थित संजय जायसवाल के मकान की दीवार भी काफी गर्म हो गई और दीवाल से सटे रखे गए फाइबर के सामान जलने लगे । अचानक बढ़ती हुई गर्मी से मकान के दूसरे तल पर सो रहे किशन जायसवाल व उनकी पत्नी की नींद खुली तो आग लगने का आभास हुआ । उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के काफी लोग मौके पर जुट गए । लगभग 12:40 बजे लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय फायर ब्रिगेड को दिया तो तत्काल अग्निशमन कर्मचारी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से की मदद से आग बुझाने में जुट गए । आग की विकरालता को देखते हुए फायरमैन नीरज दुबे ने सूचना विभागीय आला अधिकारियों को देते हुए जिला मुख्यालय से तीन व बूढ़नपुर से दो गाड़ियों को आधे घंटे के अंदर बुला लिया । इसके बावजूद भी आग की विकरालता के चलते फायर कर्मियों को अपने जान की बाजी लगाकर लगभग 5 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर आग पर किसी तरह काबू हुआ । घटना में अगल-बगल स्थित दुकानों में रखें समान भी जल गए तथा गर्मी से मकान की दीवारों व छत में दरारें पड़ गयी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment