रात के अंधेरे में हुई घटना के बाद सहमे लोग, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: जनपद की सिधारी थाना क्षेत्र शंकर जी तिराहे के पास जायसवाल कुंज के सामने बीती रात तेज धमाका होने से आसपास के लोग सहम उठे। घटना बीती रात करीब दो बजे घटित हुई। धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकले तो नजारा देख हतप्रभ रह गए। सिधारी थाना क्षेत्र के शंकर जी तिराहे के पास स्थित जायसवाल कुंज के सामने बीती रात तेज धमाके के बाद खड़ी कारों में आग लग गई। लोग जब अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि स्थानीय निवासी सुरेंद्र शर्मा के भाई और उनके किराएदार की दो कारें आग की लपटों में घिरी हुई हैं। लोगों की सूचना के बाद मौके पर दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। आग किन कारणों से लगी इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना की तहकीकात की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष सिधारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पीड़ितों द्वारा तहरीर दी गई है आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज मंगवाई गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment