अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से भी जोड़े अभिभावक गण - क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी
आजमगढ़: प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के तत्वाधान में दिनांक 27.12.2024 3.12.2024 तक चलने वाले प्रतिभा स्पोर्ट्स वीक का आयोजन किया गया। दिनांक 27.12.2024 से 29.12.2024 तक प्रतिभा स्पोर्ट ग्राउण्ड में विभिन्न खेलो के माध्यम से सभी प्रतिभागियो को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया और दिनांक 30.12.2024 से दिनांक 31.12.2024 तक सुखदेव पहलवान स्टेडियम में बैडमिन्टन एवं किकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी विजेता टीम को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेल का उद्घाटन क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने फीता काट कर किया। दिनांक 31.12.2024 को खेल के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश सिंह, कीड़ा सचिव प्रान्तीय माध्यमिक कीड़ा संघ और आरएसओ स्टेडियम शिराज ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियो को मेंडल एवं ट्राफी देकर किया। बैडमिन्टन में अपने जूनियर बालिका ग्रुप से अनन्या यादव प्रथम आंचल यादव द्वितीय एवं महक यादव तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में सौरभ प्रजापति प्रथम एवं असहद सेराज द्वितीय और आदित्य वर्मा तृतीय स्थान पर रहें। जूनियर वर्ग वालक में रोहित यादव प्रथम व इशू चौधरी द्वितीय और सौर्य सिंह तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग से खुशी सोनकर प्रथम प्राची यादव द्वितीय एवं रहनुमा रहमान तृतीय रहीं तथा किकेट में प्रतिभा स्ट्राइकर विजेता रही और उप विजेता प्रतिभा सुपर जायन्टस रहीं। मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा को कहा कि अभी तक हमने अपने जीवन में इतना खुश और मिलनसार प्रबन्धक को नही देखा जिन्होने किसी भी कार्य के लिए किसी को कभी भी मना ही नही किया, हर कार्य के लिए सबसे पहले आगे बढ चढ़कर रहते है और उनका प्रयास है कि हम शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी सिखाने का कार्य करेंगे। हम ऐसे प्रबन्धक का कोटि-कोटि धन्यवाद देते है। आरएसओ आजमगढ़ सिराजुद्दीन ने कहा कि ऐसे प्रबन्धक का हम जितना तारीफ करे उतना कम है। हम बच्चों को बताना चाहेगें कि खेल का जीवन में बड़ा महत्व है इससे हमारा शरीर और मस्तिष्क दोनो स्वस्थ रहते है। इसलिए मै अभिभावको से निवेदन करूंगा कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से भी जोड़े । किकेट की कमेन्ट्री ए पी सर और मनोज कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गयीं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment