.

.
.

आजमगढ़: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हाेगी डीएवी कालेज की छात्रा आकांक्षा


99 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट का रिपब्लिक डे परेड और पीएम रैली को चयन

आजमगढ़: नई दिल्ली में कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गौरव की बात है। 99 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट व डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.काम0 तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा वर्मा का चयन दूसरी बार इस वर्ष के भी गणतंत्र दिवस परेड(आरडीसी परेड ) के लिए हुआ है। लगातार चौथी बार 99 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट का चयन आरडीसी परेड के लिए हुआ है।
तहसील निजामाबाद के फरहाबाद ग्राम निवासी व्यवसायी पिता प्रमोद वर्मा और गृहिणी माता उमा वर्मा की पुत्री आकांक्षा शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं। उनके चयन और अब तक के प्रदर्शन से कालेज, बटालियन और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्चविद्यालय में खुशी का माहौल है। आकांक्षा ने अपने प्रदर्शन से परिवार, बटालियन, जिला और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। पूर्व में भी जिले के छात्रों ने गणतंत्र दिवस परेड में लिया था हिस्सा पूर्व में भी जिले के छात्रों ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर जिले का मान बढ़ाया है। वर्ष 2022 से लगातार 99 यू पी बटालियन के कैडेट्स इसके लिए चयनित हो रहे हैं। 2022 में शिब्ली नेशनल पीजी कालेज से सुजीत कुमार,2023 में डीएवी पीजी कालेज से सतीश कन्नौजिया,2024 में श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर से अनुराग और गरिमा पुनः 2025 में डीएवी से आकांक्षा वर्मा ने 99 यू पी बटालियन से चयनित होकर निरंरता का क्रम बनाए रखा है।
99 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन की प्रक्रिया अत्यंत कठिन होती है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के इंटर ग्रुप कंपटीशन के द्वारा फ्लैग एरिया,ड्रिल,सांग,डांस,वाद्य आदि विधाओं में चयनित छात्रों का पहले ग्रुप स्तर पर पुनः प्रदेश स्तर पर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर विविध परीक्षणों और प्रशिक्षण के पश्चात सुयोग्य पाए जाने पर चयन होता है। उसमें भी देश के विभिन्न प्रांतों से चयनित कैडेटों को गणतंत्र दिवस परेड,सांस्कृतिक संध्या, पीएम रैली आदि अलग-अलग कैटेगरी में चयन होता है। साथ ही राष्ट्रपति भवन में राष्ट्र के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ भोज और उनसे मिलने का भी अवसर प्राप्त होता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment