कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने स्वच्छता व नशामुक्ति की दिलाई शपथ
आजमगढ़: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत स्वामित्व योजना के अंतर्गत नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से देश भर के लगभग 50 हजार ग्रामों में 58 लाख प्रापर्टी कार्ड का वितरण रिमोट का बटन दबाकर किया। प्रधानमंत्री एवं लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हरिऔध कला केंद्र में किया गया। मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी हेमराज मीना जनपद के कुल 755 राजस्व ग्रामों में 54,575 घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण किया। कार्यक्रम में विकास खंड पल्हनी के ग्राम पंचायत गेलवारा के लाभार्थी सेतु, बलई, सर्वोत्तम, राजबली, इंद्रप्रताप, ग्राम पंचायत हाफिजपुर के लाभार्थी सुरेंद्र, गुड्डू, रामहित, रामपति, बृकेश, हरिकिशुन, श्रीकिशुन, ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर के लाभार्थी सोनू कुमार, अनिल, पंकज वर्मा, रामलखन, अजीत मौर्य, विपिन, ग्राम पंचायत आहोपट्टी के लाभार्थी महेंद्र को प्रतीकात्मक रूप से घरौनी (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता ने स्वामित्व योजना की विस्तार से जानकारी दी। कारागार मंत्री ने घरौनी के फायदा बताते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता एवं नशामुक्ति अभियान की शपथ भी दिलाई। अंत में डीएम नवनीत सिंह चहल ने आभार व्यक्त किया। सीआरओ विनय कुमार गुप्ता, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नंदिनी शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी एवं लेखपाल आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment