दो दिन तक चलेगा यह भव्य आयोजन, कोलकाता के कलाकारों ने की है सजावट
आजमगढ़ : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार से चौक स्थित मां दक्षिणमुखी देवी का दरबार सज गया है। दो दिन तक चलने वाले मां के इस भव्य आयोजन में 56 भोग का श्रंगार किया जाएगा। इस दौरान कलाकारों की माने तो लगभग एक सप्ताह से मंदिर को अंतिम रुप देने में जुटे है। इस दौरान मां की अलग झांकी बनाई गई, वही दरबार को मनमोहक फूलों से सजाया गया है। कलकत्ता से आए कलाकारों ने बताया कि जब कभी भी की सेवा का अवसर मिलता है। मानो घर आने का बुलाआ किसी ने भेजा हो और हम लोग हर काम-काम छोड़कर मां के दरबार को सजाने के लिए आ जाते है। लगातार कई वर्षो से चला आ रहा मां की मनमोहक श्रृंगार लोगों के लिए खुशियाें की सौगात लेकर आती है। शहर के मुख्य चौक पर मां दक्षिणमुखी देवी की महिला अपरंपार है। भक्तो की माने तो नवरात्र के समय भक्त दिल्ली, मुंबई और कोलकता सहित अन्य राज्यों से आकर मां का पूजन-दर्शन करते है। इतना ही कई भक्त ऐसे है तो कोलकता में रहते हुए भी अपने रिश्तेदारो के माध्यम से मां का लाइव दर्शन प्रतिदिन करते है। इस दौरान भक्तों ने बताया कि मां का अदभुत दर्शन बड़े ही सौभाग्य से मिलता है। जब कभी भी मां का सिर्फ ध्यान करते है तो हमे सुख संबृद्धि की अपार खुशिया मिल जाती है। पुजारी शरद चंद तिवारी ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है हम अपने शब्दो में क्या कहे मां के दरबार में जिसने भी शिश झुकाया है, मां ने उसकी झोली खुशियों से भर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment