डीआईजी ने वांछित प्रमोद विश्वकर्मा पर घोषित किया पुरस्कार
आजमगढ़: दिनांक 22.03.2018 को तत्कालीन निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना रौनापार के द्वारा ग्राम देवारा करीमगंज मे अभियुक्तगण प्रमोद पुत्र मोती विश्वकर्मा साकिन मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने 07 साथियो के साथ अवैध असलहा बनाते हुए मौके से 04 अभियुक्त गिरफ्तार हुए व 02 अभियुक्त न्यायालय हाजिर हुए थे । इस दौरान अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ मौके से फरार हो गया था। पकड़े गए अभियुक्तो के कब्जे से 10 देशी तंमचा 04 अर्धनिर्मित तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद हुई। कई प्रयास के बाद अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा उपरोक्त अभी तक गिरफ्तार नही हो सका है। जिसके क्रम में अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक- 23.08.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पूर्व में 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक- 07.01.2025 को पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा थाना रौनापार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 55/2018 धारा 3/5/7/12/35 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वांछित/फरार अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर से अभियुक्त पर 50 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment