.

.
.

आजमगढ़: आधार व अंगूठे का क्लोन बना खातों से पैसा उड़ाने वाले 02 गिरफ्तार


03 मोबाइल, लैपटॉप, 05 अंगूठा चिन्ह का क्लोन बरामद

आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बायोमेट्रिक की मदद से आधार नंबर और अंगूठे का फर्जी क्लोन बनाकर दूसरों के खाते से पैसा निकालने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस बारे में साइबर सेल को लगातार इस मामले की सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग बायोमेट्रिक की मदद से आधार नंबर और अंगूठे का फर्जी क्लोन का प्रयोग करके दूसरों के खाते से पैसा निकाल लेते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इसी जांच के आधार पर संजय कुमार और अनुराग सिंह जो फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाले है उन्हें गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, पांच अंगूठा चिन्ह का क्लोन बरामद किया गया है।
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि हम लोग फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर उस सिम कार्ड के प्रयोग से AEPS
की आईडी के माध्यम से SPICE MONEY PAY, WINGO RAZORPAY, AIRTEL MITRA आदि की आईडी बनाकर उससे आधार कार्ड से रूपया निकालने का काम करते हैं।
हम लोगों द्वारा आईडी बनाने के लिये दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और फोटो का प्रयोग किया जाता है। बायोमेट्रिक की मदद से आधार नम्बर एवं अंगूठे का फर्जी क्लोन का प्रयोग करके दूसरों के खाते से पैसा निकालकर अपने उपयोग में लिया जाता है। यह काम हम लोग अलग अलग क्षेत्रों से सिम कार्ड एवं आईडी प्राप्त करके करते है।
मकसद यह रहता था कि साइबर फ्राड कम्प्लेन होने पर हम लोगों का नाम न आकर दूसरे जिलों, राज्यों के लोगों का नाम आये और पुलिस को गुमराह किया जा सके और हम लोग बच सके। आरोपियों के कब्जे से 16,740 रुपया भी बरामद किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment