सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा चौराहे के पास हुआ हादसा
आजमगढ़ : जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। रविवार की शाम सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा चौराहे के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी रामनरेश और गांव के ही निवासी ओमप्रकाश राजभर दोनों एक बाइक से ऊंचे गांव से छतवारा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों लोगों की बाइक ट्रक में जा घुसी। घटना के बाद कोहराम मच गया। वहीं मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों को किसी प्रकार से सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना पर दोनों शव को ले आया गया। जहां पर लखन राजभर ने बताया कि उनके चाचा रामनरेश और गांव के ही ओमप्रकाश साथ में जा रहे थे तभी हादसा हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment