.

.
.

आजमगढ़: धूमधाम से संपन्न हुआ रेनबो नेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव






बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों का हृदय प्रफुल्लित हो उठा

वर्ष भर गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थी पुरस्कृत हुए

आजमगढ़: रेनबो नेशनल स्कूल बिलरियागंज में वार्षिकोतत्सव का कार्यक्रम 25 दिसंबर को धूम धाम से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार धन्वंता IAS ( ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) आजमगढ़, विशिष्ठ अतिथि के रूप में, श्रीमती निशा धवल IFS अधिकारी, आजाद भगत सिंह अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) , अखिलेश कुमार मिश्रा ऊर्फ गुड्डू पूर्व विधान सभा प्रत्याशी भाजपा सदर आजमगढ़, सत्येंद्र राय पूर्व विधान सभा प्रत्याशी गोपालपुर आजमगढ़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।bप्रबंधक डॉक्टर जे. पी पाण्डेय के द्वारा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि व आगंतुको का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा स्कूल के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे मे वकतव्य दिया गया। साथ ही विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर चर्चा की गई । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रबंधक और प्रधानाचार्या के द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं एवं वर्ष भर आयोजित गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन के माध्यम से शिक्षा प्रबंधन व विद्यालय की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अपने कौशलों का विकास करके समाज व देश की प्रगति में योगदान हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया। समारोह का मुख्य आकर्षण रेनबो नेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगा-रंग कार्यक्रम रहे। समारोह की इन इन्द्रधनुषी प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम "गणेश वन्दना" प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात कई प्रकार के नाटक, नृत्य, भाषण, योग, भारतीय पाश्चात्य शैली के नृत्य छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए। इन्हें देखकर यहां उपस्थित लोगों का हृदय प्रफुल्लित हो उठा। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने सभी उपस्थित गणमान्य एवं आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment