अराजीबाग में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का 400 मरीजों ने उठाया लाभ
आजमगढ़: केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डॉक्टर भक्तवत्सल ने कहा कि होमियोपैथिक को ऊंचाई तक ले जाना हम सभी की जिम्मेदारी है। होम्योपैथी ही एक ऐसी पद्धति है जो असाध्य रोगो को भी पूरी तरह जड़ से समाप्त करती है। इस तरह का निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है इसकी सराहना होनी चाहिए। डॉ भक्तवत्सल गुरुवार को संजीवनी होम्योपैथिक क्लिनिक अराजीबाग में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एलोपैथ जहां फेल हो जाती है वहां भी होमियापैथिक बेहतर परिणाम दे रही है। हम असाध्य रोगों का भी इस पैथी से बेहतर उपचार कर सकते है। सबसे अहम है कि हम इस पैथी से रोग को जड़ से समाप्त करते है। डॉ भक्तवत्सल ने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में इस तरह के कैंप का आयोजन करें और समाज के गरीब तबके तक चिकित्सा सेवा को पहुंचाएं। हमाई के अध्यक्ष डॉ देवेश दुबे ने कहा कि संगठन का हमेशा प्रयास रहा है कि होम्योपैथिक को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाया जाए। इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉक्टर भक्तवत्सल ने फीता काटकर तथा डॉक्टर हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में 400 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। शिविर में रेडक्लिफ लैब द्वारा 150 मरीजो का मधुमेह, क्रिएटिनिन, यूरिया आदि की निशुल्क जांच की गई। आयोजक डॉक्टर सूर्य कुमार प्रजापति ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। शिविर में डॉ अनुतोष वत्सल, डॉ आलोक वर्मा (RMO) डॉ शिखा आनंद एवं डॉ कविता उपाध्याय ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। शिविर में केंट, स्वाबे, बीजैन , एलेन कंपनियों का सहयोग रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment