बच्चों और उनकी माताओं ने पारंपरिक परिधानों में रैंप पर रचनात्मकता प्रस्तुति दी
आजमगढ़: बुधवार को क्रिसमस का पर्व आज पूरे देश में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को शहर के आराजीबाग स्थित यूएस ऑक्सफोर्ड एकेडमी में क्रिसमस का त्योहार भव्य और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। इस विशेष आयोजन में बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम और भी आकर्षक बन गया। दोपहर 3 बजे विद्यालय के प्रांगण में इस आयोजन की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. माधुरी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद रैंपवॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों और उनकी माताओं ने पारंपरिक परिधानों में रैंप पर आत्मविश्वास और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, संगीत और क्रिसमस कैरल्स की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों और माताओं ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और इसे यादगार बताया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय की प्रबंधक प्रतिभा सिंह और प्रधानाचार्या नम्रता त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर यू.सी मिश्रा, अर्चना सिंह, जूरी सदस्य हिना देसाई, अनीता द्विवेदी और रागिनी बरनवाल उपस्थित थीं। साथ ही विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। क्रिसमस के इस खास आयोजन ने बच्चों और उनके अभिभावकों को अपनी प्रतिभा दिखाने और त्योहार की खुशियों को साझा करने का अनूठा मंच प्रदान किया। यूएस ऑक्सफोर्ड एकेडमी का यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
Blogger Comment
Facebook Comment