परिजन शव ले कर सिधारी थाने पहुंचे, निजी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई को दी तहरीर
एसपी सिटी बोले मामले की जांच के लिए सीएमओ को लिखेंगे
आजमगढ़: सिधारी स्थित एक अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने के चलते हालत बिगड़ने के बाद उसकी वाराणसी में एक अन्य चिकित्सालय में मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर सिधारी थाना पहुंच गए और आजमगढ़ के सिधारी स्थित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि गलत ग्रुप नंबर का ब्लड पीड़ित महिला को चढ़ाया गया है। इस मामले में दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं इस प्रकरण की जांच सीएमओ से कराई जाएगी। सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी निवासी नवीन मिश्रा के अनुसार उनकी पत्नी तृप्ति मिश्रा की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके चलते 9 दिसंबर को तृप्ति को सिधारी स्थित सरोज हॉस्पिटल में वह लोग भर्ती कराए थे। जहां से हीमोग्लोबिन काफी कम होने के चलते ब्लड बैंक से ब्लड ले आने के लिए कहा गया। वहां तृप्ति का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद ब्लड बैंक ने भी इस आधार पर एबी पॉजिटिव ब्लड दे दिया। चार यूनिट ब्लड तृप्ति को चढ़ाया गया। डॉक्टर ने हालत में सुधार बताते हुए कहा कि दिखाते रहें और दवा लेती रहेगी। लेकिन परिजन तबीयत में सुधार न होने की बात कह कर उसको वाराणसी लेकर गए। वाराणसी जाने पर जब वहां सीबीसी की जांच की गई तो ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव आया जिसके आधार पर वहां के IMA के ब्लड बैंक ने ए पॉजीटिव ब्लड उपलब्ध कराया। उस ब्लड को भी महिला को चढ़ाया गया लेकिन पूर्व में गलत ग्रुप के चढ़ाए गए ब्लड के चलते क्लॉटिंग की समस्या बढ़ती गई। इसके चलते अंततः तृप्ति ने दम तोड़ दिया। जिस पर आक्रोशित परिजन शव ले कर सिधारी थाने आए और कार्रवाई की मांग ले कर तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment