.

.
.

आजमगढ़: कार की टक्कर से साइकिल सवार पल्लेदार समेत दो की मौत


गोदाम से पल्लेदारी कर घर लौटते समय हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

फूलपुर-माहुल रोड़ स्थित विपणन गोदाम के पास की घटना है

आजमगढ़ : फूलपुर-माहुल रोड़ पर विपणन गोदान के समीप सहजेरपुर गांव के पास सोमवार की शाम कार की टक्कर से साइकिल सवार पल्लेदार समेत दो की मौत हो गई। उधर टक्कर के बाद कार सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।
फूलपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव निवासी 28 वर्षीय भीम राम और उत्तमा गांव निवासी वेदप्रकाश यादव विपणन गोदाम पर पल्लेदारी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। दोनो आपस में पड़ोसी गांव के नाते गोदाम पर पल्लेदारी करने संग आते और जाते थे। देर शाम दोनो गोदाम का काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहे थे। विपणन गोदाम से निकलकर कुछ दूर सहजेरपुर गांव के समीप पहुंचे कि माहुल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबदस्त था कि टक्कर के बाद कार सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। साइकिल सवार दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल साइकिल सवार को आनन-फानन फूलपुर सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उधर कार में सवार चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया तो कार में सवार चार अज्ञात लोग भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से निकलकर फरार हो गए। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष सचिदानंद ने बताया कि कार काे कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment