आरबीआई से खेलने वाले शिवम ने दोहरी सफलता अर्जित की
शांतनु ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री र्क्वाटर तक का सफर तय किया
आजमगढ़: 86वीं नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में आजमगढ़ के शिवम शर्मा व शान्तनु शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबके दिलों को जीत लिया। जिससे एक बार फिर आजमगढ़ का नाम गौरवान्वित हुआ है। बैंगलूर में 20 दिंसबर से 24 दिसंबर तक आयोजित योनेक्स सनराइज 86वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आजमगढ़ के शिवम शर्मा जो कि आरबीआई को प्रतिनिधित्व करते है ने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दोहरी सफलता अर्जित की । शिवम शर्मा ने पुरूष युगल में अपने पार्टनर संतोष गजेन्द्रन के साथ खेलते हुए र्क्वाटर फाईनल तक का सफर तय किया। वहीं टीम चैम्पियनशिप और मिक्स युगल युगल में खेलते हुए कांस्य पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया। शांतनु शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री र्क्वाटर तक का सफर तया किया और संघर्षपूर्ण मैच में अपना सफर खत्म किया। बताते चले कि शांतनु शर्मा जो कि शिवम शर्मा के छोटे भाई है और झारखण्ड राज्य की तरफ से प्रतिभाग करते है। वे पुरूष सिंगल से लगातार तीन वर्षो से झारखंड के चैम्पियन हैं। लगातार तीन वर्षो से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। साथ ही ओपेन इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर रहे है। शिवम शर्मा एवं शांतनु शर्मा की इस शानदार उपलब्धि पर जिले के तमाम खेल प्रेमियों व शुभचितंकों ने खुशी प्रकट करते हुए बधाई दिया। बधाई देने वालों में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव पीयूष सिंह यादव, अध्यक्ष डा डीपी राय, कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी श्रीवास्तव, डा नितिन सिंह, डा अमित सिंह, डा स्वास्ति सिंह, डा सीपी राय, मो शाहिद, प्रभाकर सिंह छोटे, द्वारिकाधीश पांडेय, मो असफर, हर्षित सिंह, नीलू सिंह सहित आदि शुभचिंतक शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment