.

.
.

आजमगढ़: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन







स्कूल का एक मात्र ध्येय उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना है - अयाज अहमद खान, संस्थापक

आजमगढ़: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रविवार, 29 दिसम्बर 2024 एवं सोमवार, 30 दिसम्बर 2024 का शुभारंभ दिनांक 29/12/2024 को किया गया। इस अवसर पर पहले दिन के मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह, पूर्व सांसद एवं सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह, सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) व अखिलेश मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) उपस्थित हुये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षणिक, एवं पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुती पेश की गयी। कार्यक्रम में अनेकता में एकता पर विशेष बल दिया गया एवं सभी धर्मो का सम्मान करते हुए सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ की प्रस्तुती की गयी। पंजाबी नृत्य, गुजराती नृत्य, बंगली एवं आसामी नृत्य, फूलो का तारो का, इतनी सी हसी इतनी सी खुशी, वक्त की कसौटी, आई एम ए डिस्को डान्सर, कोई बोले राम गजल, गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल, खम्बा घनी, नागा नागम नृत्य, कौव्वाली एवं फैशन शौ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह , अखिलेश मिश्रा ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की प्रशंसा किया एवं विद्यालय की व्यवस्थाएं, छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम एवं अभिभावकों का सहयोग, विद्यालय के मैनेजमेंट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा की, उन्होने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों की एवं उन कार्यक्रमों में चुने गये विषयों की प्रशंसा की और उन्होने कहा कि विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। मुख्य अतिथि द्वारा सभी अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खॉन ने अपने वक्तव्य में यह बताया कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का एक मात्र ध्येय उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना है एवं अभिभावकगण के सहयोग से सभी छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विकास करना। संस्थापक ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद देते रहने का आग्रह किया।
वहीं वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सोमवार, 30 दिसम्बर 2024 को भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि बी0 डी0 नक्वी (एच0 जे0 एस0), भूतपूर्व न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायालय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 अतुल गुप्ता (पी0सी0एस0), एस0डी0एम0, निजामाबाद ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में सभी अभिभावकगण एवं अतिथियों का स्वागत गीत के साथ सादर सत्कार किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मंत्र मुग्ध करने वाले कार्यक्रम नृत्य, गीत से सभी छात्र/छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ से किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा अनेक विषयों से सम्बन्धित कार्यक्रम जैसे- विविधिता में एकता, शौर्य, नारी सम्मान, सभी धर्मो का सम्मान, स्वाथ्य सम्बन्धित एवं नदियों के संरक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हे छात्र/छात्राओं द्वारा नृत्य, डिस्कों डॉस, कौव्वाली, गजल एवं सामाजिक/सांस्कृतिकं फैशन शौ का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बी0 डी0 नक्वी ने विद्यालय द्वारा प्रस्तुत किये गये सभी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चुने गये विषयों की सराहना की एवं सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकगण को अपने सम्बोधन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने यह भी बताया की शिक्षा ही एक मात्र आगे बढ़ने का माध्यम है जिसको प्राप्त करने के लिए सभी को अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ अतुल गुप्ता ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों एवं विद्यालय द्वारा दी गई व्यवस्था की सराहना की। अपने सम्बोधन में महोदय ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने के दायित्व की प्रसंशा की एवं सभी छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यालय द्वारा किये गये अथक प्रयास एवं परिश्रम की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खॉन साहब ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं अभिभावकगण/ शुभचिन्तकों, पत्रकारों का अभिवादन किया एवं आये हुये सभी अतिथियों को विद्यालय द्वारा भविष्य में एैसे ही उचित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने अभिभावकों से अपने छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकास एवं बदलते परिवेश में अपने वार्ड से संवाद करते रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर श्रीमती तरन्नुम खानम चेयरपर्सन सी0 पी0 एस0 ग्रुप आफ स्कूल्स, नवाज अहमद खान प्रबन्धक सी0 पी0 एस0 जाफरपुर एवं सुश्री रेखा सिंह प्रधानाचार्या सी0 पी0 एस0 जाफरपुर मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment