67वी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में नेशनल्स क्वालीफाई किया,खेल प्रेमियों मे हर्ष
आजमगढ़ : शूटिंग या निशानेबाजी अब एक लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है। गत टोक्यो ओलंपिक्स में जहां भारतीय निशानेबाजों ने 7 मेडल्स हासिल किए वहीं पेरिस ओलंपिक्स में कुल 3 मेडल्स हासिल किए। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विदेशी और स्वदेशी मंच पर निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कितना महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में आजमगढ़ के सिधारी क्षेत्र निवासी स्रोत सिंह पुत्र स्व शमशेर सिंह व श्रीमती आराधना सिंह ने केरल में 3/11/2024 से 11 11.2024 तक आयोजित अखिल भारतीय जी वी मौलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में प्रीनेशनल्स क्वालीफाई करके नेशनल्स में जगह बनाई और भोपाल ( मध्य प्रदेश ) में 15/ 12/ 2024 से 23/12/2024 तक आयोजित 67वी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में नेशनल्स क्वालीफाई करके रेनॉल्ट शूटर्स की सूची में स्थान प्राप्त कर लिया और अपने माता पिता व गुरुजनों सहित आजमगढ़ का भी नाम रोशन किया। स्रोत सिंह बैडमिंटन और शूटिंग के उदियमान खिलाड़ी हैं। वह पिछले 6 महीनों से बनारस के "शूटिंग नर्सरी एकेडमी" में प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रशिक्षक संतोष तिवारी ने भी स्रोत की इस सफलता पर गौरवान्वित होते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही इंटरनेशनल बैडमिंटन अंपायर एवं प्रशिक्षक अजेंद्र राय के साथ-साथ डॉ डीपी राय, डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, डॉ अमित सिंह, पुनीत राय, विजय कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, उमेश सिंह, दिव्यांश राय, सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडे, नीरज अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल, सुनील दत्त विश्वकर्मा आदि लोगों ने भी स्रोत सिंह की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं भेजते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment