.

आजमगढ़: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी पुरस्कार वितरण समारोह हुआ



भाषण ,काव्य पाठ और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

लखनऊ से मुख्यमंत्री के संबोधन का कलेक्ट्रेट में सीधा प्रसारण हुआ

आजमगढ़: शासन के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर 2024 तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस क्रम में 21 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय भाषण ,काव्य पाठ और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा सुहेल देव विश्विद्यालय में किया गया। भाषण प्रतियोगिता में शिब्ली कॉलेज की सुप्रिया श्रीवास्तव ने प्रथम, शिब्ली कॉलेज की ही समर फिरदौस ने द्वितीय तथा राजकीय पी जी कॉलेज समदी अहिरौला की वैष्णवी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में विश्विद्यालय परिसर से कामेश्वर गिरी ने प्रथम,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आज़मगढ़ की महिमा बागेश्वरी ने द्वितीय तथा विश्विद्यालय परिसर की छात्रा मोबिना खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता जिसमें जिले के परिषदीय एवं माध्यमिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें मथुरा इंटर कॉलेज, नरहरपुर से प्रज्ञा यादव ने प्रथम,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अतरौलिया से खुशी निषाद ने द्वितीय तथा सी0वी0 इंटर कॉलेज तरवां से रोशनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 25.12.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार आजमगढ में सभी सफल प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधिगण के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 10000,5000 एवं 2500 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः 5000, 3000 एवं ₹2000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस दौरान लोक भवन लखनऊ में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ। । कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रवेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, संजय कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी आजमगढ, कुलसचिव महाराजा सुहेल देव विश्विद्यालय विशेश्वर प्रसाद , उच्च शिक्षा के नामित नोडल अधिकारी प्राणनाथ सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक , जिला विद्यालय निरीक्षक,जनपद के अन्य अधिकारीगण,विभिन्न महाविद्यालयों से आये शिक्षक प्रतिनिधिगण तथा माध्यमिक एवं महाविद्यालयों तथा विश्विद्यालय परिसर के छात्र छात्रायें अपने सक्रिय योगदान के साथ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment