पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही समस्त विजेता प्रतिभागियों के चेहरे खिले
आजमगढ़: आज दिनाँक 27 दिसम्बर 2024 को आजमगढ़ शहर के प्रतिठित शिक्षण संस्थान सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल, एलवल, आजमगढ़ के तत्वाधान में र्वााक खेल महोत्सव ‘‘सेन्ट जेवियर्स स्पोर्ट्स स्पार्टन‘‘ का भव्य आयोजन सुखदेव पहलवान स्टेडियम ब्रह्मस्थान, आजमगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेन्ट जेवियर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेक प्रशांत चन्द्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल व अनिरूद्ध जायसवाल, विशिष्ट अतिथि राजा यादव(टार्जन ऑफ बिहार) एवं अन्य अतिथियों में शशि मौलि पाण्डेय (एस0 एच0 ओ0 कोतवाली आजमगढ़) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रशांत चन्द्रा ने सह अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदुपरांत बच्चों के द्वारा गणेश वंदना एवं शिव तांडव नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुति ने देकर दीर्घा में बैठे सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली कडी में विद्यालय प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने स्टेडियम में उपस्थित समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय के चारों सदन (रेड,ब्लू,ग्रीन, येलो) के बच्चों ने परेड के माध्यम से समस्त अतिथियों को सलामी दी। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यालय के बच्चों ने 50मी0 , 100मी0 , 200 मी0, 400मी0, रिले रेस, हर्डल रेस, आदि में प्रतिभाग किया। इसी क्रम में अन्य खेलां जैसे -फ्लैग ड्रिल, पिरामिड पॉम-पॉम डांस, योगा ऐक्ट, साड़ी ड्रिल,टग ऑफ वार आदि में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपनी श्रेठता का परिचय दिया। समस्त खेल प्रतियोगिता के समापन के उपरान्त प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किये गए। पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही समस्त विजेता प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से बच्चों में प्रतियोगात्मक शक्ति का विकास होता है और बच्चों में चुनौतियो से सामना करने की क्षमता का संवर्धन होता है अतः समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु आयाम प्राप्त हो सके। आज के इस बदलते हुए परिवेश में ऐसा आयोजन बच्चों को अवसाद, तनाव आदि से उबारता है और बच्चें अपनी शक्ति का भरपूर दोहन कर उन्नति के शिखर पर पहुँचते हैं। सम्बोधन के इसी कडी में प्रधानाचार्य महोदय ने समस्त अतिथि, अभिभावक, अध्यापकगण, र्दाक, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबके मंगलमय भविष्य की कामना की तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment