.

.
.

आजमगढ़: फिर मिलने के वादे के साथ हुनर रंग महोत्सव का हुआ भव्य समापन




नाटक 'गुल्ली डंडा' व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का समापन समारोह संपन्न हुआ

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान द्वारा आयोजित हुनर रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाटक और लोकनृत्य समारोह के समापन समारोह का उद्घाटन डॉ कृष्णमोहन त्रिपाठी, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लालगंज, अमन श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव,सपना बनर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का समापन समारोह शुरू हुआ। फिर मिलने के वादे के साथ सांस्कृतिक कार्यकर्मो मे सबसे पहले 3 ईडियट्स ग्रुप सुल्तानपुर द्वारा अनुपम त्रिपाठी के निर्देशन में नाटक गुल्ली डंडा का मंचन किया गया। कलाकारों का अभिनय देख दर्शक मंत्रीमुग्ध हो गए। महाश्वेता कला केंद्र मैथन धनबाद के कलाकारों के आदिवासी समूह नृत्य की की प्रस्तुति की तो वही विंग्स डांस क्लास मिर्जापुर, लकी डांस इंस्टीट्यूट भदोही तुमने मनमोहन स्मृतियों की प्रस्तुति की फिर पुरस्कार वितरण का दौर शुरू हुआ बेस्ट ग्रुप फोक डांस का प्रथम अवॉर्ड नृत्यायांजलि कटक उड़ीसा, द्वितीय पुरस्कार महाश्वेता कला केंद्र मैथन धनबाद,तृतीय पुरस्कार नटराज यूथ क्लब साहिबगंज झारखंड व द यूनाइटेड सोशल एंड कल्चरल बूमेन फोरम मणिपुर को मिला। व्यक्तिगत श्रेणी में बेस्ट डांसर अनन्या दास, व किशोर कुमार दलाई उड़ीसा को मिला। रंगत में श्रेष्ठ सात टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में आभार एवं समापन की घोषणा प्रतिभा निकेतन स्कूल के रमाकांत वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा नें किया। इस अवसर पर देश भर से आए सभी कलाकारों के साथ-साथ संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment