एक लाख रुपए, जैकेट और मोबाइल न देने पर गोली मारने का आरोप
आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के समंदरपुर गांव में रुपये के लेनदेन में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को मंडलीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जीयनपुर कोतवाली के संभालपुर के रहने वाले अभिषेक यादव ने अपने दोस्त नदीम जो कि हाल ही में विदेश से कमा कर लौटे हैं। अभिषेक यादव ने नदीम अहमद को धमकाते हुए एक लाख रुपए, जैकेट और मोबाइल न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जिस पर नदीम द्वारा मना कर दिया गया। मना करने पर शराब के लिए रुपये की मांग करने लगा। रुपया न मिलने पर अभिषेक यादव ईंट से मारने लगा। इसी दौरान अभिषेक ने नदीम को गोली मार दी, गोली नदीम के हाथ में लगी और वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रुपये के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ इस दौरान एक पक्ष ने गोली चलाई, जिससे नदीम नामक युवक घायल हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment