.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव "तामीर" का हुआ भव्य आयोजन



बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए 05 विद्यार्थियों को लैपटॉप और 13 को टैबलेट दिए गए

तालीम हासिल कर सभी विद्यार्थी अपने मां-बाप तथा विद्यालय का नाम रोशन करें - शाहआलम गुड्डू जमाली

आजमगढ़: आज दिनांक 01 दिसंबर 2024 को रानी की सराय के पास स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । विद्यालय के स्काउट गाइड और स्केटिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों का अभिवादन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय की पूर्व 'न्यायाधीश माननीया रेखा दीक्षित' अध्यक्षा एस.ए.टी. एवं विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, उप प्रबंधक मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या श्रीमती रुपल पांड्या उपप्रधानाचार्या रुनाखान ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
तदुपरांत विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ‌द्वारा अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया। स्कूल के उपप्रबंधक मोहम्मद नोमान ने विद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियां को सराहा। छात्रों एवं छात्राओं द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुशायरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए, शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में संस्थापक एवं मुख्य अथिति द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में इंटरमीडियट और हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले 5 बच्चों को लेपटॉप एवं 13 को टैबलेट एवं सभी को ट्रॉफी और प्रणाम पत्र से सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार को बधाई दी । संस्थापक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने वक्तव्य में कहा कि तालीम हासिल करके सभी विद्यार्थी समाज के हर क्षेत्र में अपने मां-बाप तथा विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उपप्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभागियों, शिक्षकों, अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment