प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध दिख रहा,जांच कर कार्रवाई होगी - एसपी सिटी
आजमगढ़ : जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ के पास स्थित देशी शराब के गोदाम से एक लाख 88 हजार की चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी सुबह जब गोदाम खोलने कर्मचारी पहुंचे तब हुई। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया। देशी शराब के गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिससे घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान कर जांच में जुट गई है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि प्रथम दृश्य यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। सीसीटीवी में कुछ लोग दिख तो रहे हैं पर गोदाम के अंदर जाता कोई नहीं दिखा। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment