दीवानी बार संघ के चुनाव में 22 पदों के लिए कुल 56 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
आजमगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के दूसरे तथा आखिरी दिन कुल 21 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र प्रताप सिंह ने,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तारिक मसूद अब्बासी, शांतिस्वरूप मिश्रा, निर्मला वर्मा स्वर्णकार तथा देवेंद्र प्रसाद राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अमित राय ने ,ऑडिटर पद के लिए रामबदन ने सहमंत्री पद के लिए पंकज सिंह,राजेश कुमार ,कृष्णानंद राय,संदीप तिवारी, मिथिलेश गुप्ता तथा शफीउद्दीन ने पर्चा दाखिल किया।वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए शिशिर कुमार अस्थाना,अशोक कुमार वर्मा, राणा गोपाल सिंह तथा शिव प्रसाद चौहान ने तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए लाल बहादुर चौहान, देवेंद्र यादव, अजय कुमार तथा जयवीर यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस तरह से दो दिनों में 22 पदों के लिए कुल 56 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment