302 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 एक्ट में की गयी कार्यवाही
आजमगढ़: आज दिनांक- 17.12.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस द्वारा सब्जी व फल बेचने वालों के ठेलों पर माइक लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत कुल 302 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 एक्ट में कार्यवाही की गयी है तथा 08 माइक सीज किया गया है। थाना कोतवाली से 163, थाना देवगांव से 26, कंधरापुर से 20, सिधारी से 19, रानी की सराय से 18, मुबारकपुर से 15, मेंहनगर से 12, गम्भीरपुर व निजामाबाद से 10-10, जहानागंज 08 तथा थाना बरदह 01 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 एक्ट में कार्यवाही की गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment