मानक के विपरीत गाड़ियों से बच्चों को ले जा रहे स्कूलों की जांच के साथ होगी कारवाई - एएसपी ट्रैफिक
आजमगढ़ : आज दोपहर में जिले के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत रशीदगंज बाजार में बच्चों को घर ले जा रही एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी । इस हादसे में 6 बच्चे घायल भी हो गए। स्कूली गाड़ी पलटने की जानकारी होने पर आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों के सहयोग से किसी तरह से गाड़ी को सीधा किया गया। इस दौरान घायल बच्चों को गाड़ी से बाहर निकल गया। गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मच गई। यह स्कूली बैंक शिवम स्कूल की बताई जा रही है। इस घटना के बाद अफरा तफरी माहौल बना रहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल है जो मानक के विपरीत गाड़ियों से बच्चों को ले जा रहे हैं। इस मामले की कई बार शिकायत मिली जिसके बाद इन्हें निर्देशित भी किया गया बावजूद इसके स्थिति सुधारने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इन सभी स्कूलों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा, जिससे कि बच्चों की सुरक्षा की जा सके। जिले में स्कूली गाड़ी पलटने का या कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी देवगांव कोतवाली क्षेत्र और गंभीरपुर थाना क्षेत्र में कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं जिनमें बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे घायल भी हुए हैं। बावजूद इसके लगातार धड़ल्ले से छोटी व निजी गाड़ियों में बच्चों को ढोया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment