.

.
.

आजमगढ़: संभल की घटना के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना


भाजपा व सरकार की सोची समझी साजिश का दुष्परिणाम है हिंसा - मिर्जा बरकतउल्लाह बेग

आजमगढ़: कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संभल में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से हुई मौतों के मामले के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा स्थल पर बैठ कर मौन धारण कर धरना दिया गया। "बटेंगे तो कटेंगे" नारा की निंदा की। कहा कि संभल की बेहद संवेदनशील और गंभीर घटनाओं से पता चलता है कि जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने की वीडियो सामने आए हैं, वह भाजपा व सरकार की सोची समझी साजिश का दुष्परिणाम है। कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार धार्मिक आधार पर समाज को निशाना बनाया जाना केवल कुछ लोगों की राजनीति है। शासन से मांग किया कि मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। सर्वे टीम के साथ सांप्रदायिक नारा लगाते हुए जो लोग आए थे, जिनकी वजह से माहौल खराब हुआ उन पर भी एफआइआर दर्ज कर एनएसए लगाया जाए।मिर्जा बरकतउल्लाह बेग, ओम प्रकाश यादव, मिर्जा शानेआलम बेग,मो. आमिर, मुन्नू यादव, बेलाल बेग,रियाजुल हसन, प्रदीप यादव, मोहम्मद असलम, गोविंद शर्मा, बालचंद राम, मुन्नू मौर्य, मंतराज यादव, प्रमोद यादव,कमरूद्दीन,सैफुज्जमा, वीरेंद्र चैहान आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment