.

.
.

आजमगढ़ की वैष्णवी अवनी सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंपायर बनी



लखनऊ में 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक है प्रतियोगिता

20 देशों के 256 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग,जिला बैडमिंटन संघ ने जताया हर्ष

आजमगढ़: लखनऊ के बाबू बनारसी दास यू पी बैडमिंटन एकेडमी मे 26 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में आजमगढ़ की वैष्णवी अवनी अंपायर की भूमिका निभाएंगी । साथ ही नेशनल अंपायर कुमार समर्थ ,स्टेट अंपायर सत्येंद्र उपाध्याय एवं रिया सिंह भी आयोजन समिति की तकनीकी टीम में शामिल किए गए हैं।
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 प्रतियोगिता भारत में आयोजित होने वाली एक बड़ी प्रतियोगिता है जो अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रहे स्वर्गीय सैयद मोदी के नाम पर प्रतिवर्ष आयोजित होती है इस चैपियनशिप में कुल 2,10,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि का वितरण होगा। इस चैंपियनशिप में मेजबान भारत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा भारत के 163 खिलाड़ी भाग लेंगे। दूसरी ओर चीन के भी 25 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं मलेशिया के 20 व थाईलैंड के 18 खिलाड़ी भाग लेंगे।
इसके अलावा चैंपियनशिप में मलेशिया, थाईलैंड, चीनी ताइपे, जापान, इंग्लैंड, अजरबैजान, श्रीलंका, हांगकांग, वियतनाम, आयरलैंड, ब्रुनेई, इजरायल, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड, अमेरिका, फिनलैंड व म्यांमार के खिलाड़ियों का भी कमाल देखने को मिलेगा।
इस चैपियनशिप में दर्शकों को नि:शुल्क इंट्री मिलेगी वहीं क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण होगा।ओलंपियन पीवी सिंधु सहित लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो, मालविका बंसोड, प्रियांशु राजावत, आकर्षी कश्यप, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी सहित त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला सहित कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों सहित विदेशी सितारों पर भी सबकी निगाहें होंगी।
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय, सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह, अजेंद्र राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, पुनीत राय, विजय कुमार सिंह , प्रवीण राय, अजय प्रजापति, नीरज अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल, सुनील दत्त विश्वकर्मा, पवन पांडे, स्रोत सिंह, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ सिंह, कमल अग्रवाल, आशुतोष रुंगटा, अंकित अग्रवाल आदि ने बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास , अध्यक्ष नवनीत सहगल एवं सचिव डॉक्टर सुधर्मा सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया l

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment