आज़मगढ़:जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के महुवार गांव में लगी डॉ भीमराव आम्बेडकर प्रतिमा को बुधवार की रात ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर से टूट गई। गुरुवार की सुबह जानकारी होने पर लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। तहबरपुर थाने के महुवार गांव में सड़क के किनारे डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा लगी है। बुधवार की रात्रि आम्बेडकर प्रतिमा पूरी तरह टूट गयी। प्रतिमा पूरी तरह खंडित होने की खबर मिलते ही रात में तहबरपुर थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। रात में प्रतिमा का प्लास्टिक से ढक दिया गया। पुलिस ने बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि रात्रि लगभग 11.40 बजे धान लदे टैक्टर ट्राली से अम्बेडकर प्रतिमा को टक्कर लगा था जिससे वह टूट गई थी। रात में ही पुलिस ने टैक्टर और चालक को पकड़ लिया। गुरुवार की सुबह अम्बेडकर प्रतिमा के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की खबर मिली तो लोगो की भीड़ जमा हो गई। और लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री, विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन, ध्यान चंद गौतम, डॅ. बाबू राम, मनोज गौतम, चन्द्र शेखर, सुरेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment