आजमगढ़: जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के केसरी चौक के पास शुक्रवार की दोपहर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की जहां मौत हो गई, वहीं पीछे बैठी बेटी घायल हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भिउरा गांव निवासी गदाधर तिवारी उम्र 55 वर्ष प्रापर्टी डीलिंग का काम कर परिवार की जीविका चलाते थे। प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रही उनकी बेटी पल्लवी शुक्रवार को घर आ रही थी। दोपहर को बस से अतरौलिया पहुंची तो बाइक से उसे लेने के लिए अतरौलिया पहुंच गए। कुछ देर बाद बेटी काे संग लेकर बाइक से घर लौट रहे थे, वह जैसे ही केसरी चौक के पास पहुंचते हैं सामने से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ डाक्टर ने गदाधर तिवारी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुत्री का इलाज किया जा रहा है। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत अतरौलिया थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों ने अज्ञात खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस पिकअप की तलाश में लग गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment