डॉ प्रियंका मौर्य ने आंगनवाड़ी केंद्र व महिला थाने का भी निरीक्षण किया
आजमगढ़: उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य डा० प्रिंयका मौर्या द्वारा जनपद आजमगढ़ के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र, जयरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया। ऑगनवाडी केन्द्र की सारी व्यवस्थाए सुव्यवस्थित मिली । उन्होंने बच्चो को बिस्क्टि और फल वितरित किया। बच्चे बहुत खुश थे, पढाई का स्तर भी ठीक था। इसके उपरान्त प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर का निरीक्षण किया गया समस्त स्टॉफ उपस्थित मिले, तथा सदस्या द्वारा बच्चो को बिस्क्टि और फल वितरित किया गया, बच्चे खुश थे, सारी व्यवस्थाए सुव्यवस्थित मिली। राजकीय बालिका विद्यालय इण्टर कालेज, जनपद आजमगढ़ का निरीक्षण सदस्य द्वारा किया गया तथा उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया गया, समस्त स्टॉफ की संख्या 31 थी जिनमे से 05 स्टॉफ अवकाश पर थे, विद्यालय के रसोई घर का निरीक्षण किया गया सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया तथा शौचालय की सॉफ सफाई के लिए भी निर्देश दिया गया, डॉ मौर्या द्वारा बालिकाओं से वार्ता किया गया, इसके उपरान्त महिला थाना का निरीक्षण किया गया, महिला थाने की कार्यप्रणाली को देखा गया तो सारी व्यवस्था ठीक थी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही थी। समस्त स्टॉफ थे, सॉफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक थी। भ्रमण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, महिला थानाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर श्रीमती श्वेता सिंह उपस्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment