.

आजमगढ़: पंचानन अध्यक्ष व आनंद सिंह बने जिला सचिव



बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन की जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

आजमगढ़: बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन आजमगढ़ का जिला अधिवेशन और सेमिनार बुधवार को सीडाट परिसर में किया गया। जिसमे जिला इकाई के नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। सर्वसम्मति से पंचानन राय अध्यक्ष व जिला सचिव आनंद कुमार सिंह को चुना गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्किल अध्यक्ष आरके मिश्र ने कहाकि नई कार्यकारिणी नई ऊर्जा के साथ बीएसएनएल कर्मियों की लड़ाई लड़ेगी। संगठन ने आज तक जो कुछ भी पाया है वह संघर्ष के दम पर ही पाया है। ऐसे में संगठित होकर ही हम अपनी मांगों को पूर्ण करा सकते है। अधिवेशन में निर्विरोध अध्यक्ष पंचानन राय, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सहायक उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, जिला सचिव आनंद कुमार सिंह, सहायक जिला सचिव कुसुम लता मौर्य, विवेक विश्वकर्मा, गुलाब यादव, प्रशांत यादव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार उपाध्याय, सहायक कोषाध्यक्ष विजय कुमार उपाध्याय, संगठन सचिव हरिकेश यादव, शिवानंद विश्वकर्मा, अविनाश मौर्या, मुन्नी लाल, इस्लाम अहमद को चुना गया। चुनाव में प्रस्ताव किसमती देवी व समर्थन माता प्रसाद ने किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष पंचानन राय ने कहाकि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करूंगा और सरकार से जायज मांगों को पूरा कराने के लिए रणनीति तैयार किया जाएगा।
जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहाकि बीएसएनएल कर्मचारियों को आज के दौर में सक्रिय संगठन की जो जरूरत थी वह आज पूरा हो गया। उन्होंने कहाकि कर्मचारी हितों को लेकर कोई समझौता नही होगा। सेमिनार के उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा और सरकार ने आज तक हमें छलने का काम किया है अब नई ऊर्जा के साथ सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
नई कमेटी के बधाई देने वालों में इस दौरान प्रतिमा सिंह, राजमंगल यादव, सुनील चौहान, राजमंगल यादव, रविन्द्र नाथ राय, महेश कुमार, जयप्रकाश पाण्डेय, नंदलाल यादव, बालमुकुंद यादव, नीलम पाण्डेय, विद्या देवी, अभिनव द्विवेदी, विनोद कुमार यादव, रवि तिवारी, वैष्णो सिंह, वरूण कुमार गुप्ता, गुलाब मौर्या, सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment