जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना,तीन नामजद, एक हिरासत में,सोमवार को नाली को लेकर हुआ था विवाद
आजमगढ़: जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा में सोमवार को नाली को लेकर विवाद में पट्टीदारों की पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीयनपुर कोतवाली के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा निवासी नरसिंह यादव (65) जो सेवानिवृत्त सिपाही थे सोमवार को वह अपने घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उनके पट्टीदार बलजीत यादव से कहा सुनी हो गई। लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह दोनों पक्ष शांत हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात करीब 10 बजे बालजीत ने अपने बेटों के साथ मिलकर नरसिंग यादव पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया, इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल नरसिंह यादव को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि प्राप्त तहरीर में तीन लोगों को नामजद किया गया है , एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य दो की तलाश में पुलिस की दो टीम लगाई गई है। सभी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment