आम जनता एवं किसान महँगी बिजली खरीदने हेतु मजबूर होंगे - प्रभु नारायण पांडे 'प्रेमी'
आजमगढ़: आज दिनांक 29-11-2024 को अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, आजमगढ़ के कार्यालय पर सभी विद्युत संवर्ग के लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर पावर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा आगरा एवं वाराणसी डिस्काम का निजीकरण करने हेतु लिए गये फैसले के विरोध में सभी विद्युत संवर्गों के लोगों ने एक स्वर में निजीकरण नहीं होने देने का संकल्प लेकर संकल्प दिवस मनाया। सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रभु नारायण पाण्डेय 'प्रेमी' ने बताया कि उच्च प्रबन्धन घाटे के नाम पर कर्मचारियों, जनता एवं किसानों को भ्रमित कर रहा है। निजी घरानों को डिस्काम को बेच कर जनता एवं किसानों को महँगी बिजली बेचना चाहता है, जिससे आम जनता एवं किसान महँगी बिजली खरीदने हेतु मजबूर होंगे। सभा में सहभागिता कर रहे श्री रवि अग्रवाल, श्री अरविन्द सिंह, श्री चन्द्रशेखर चौरसिया, श्री चन्द्रमा प्रसाद, श्री ईशान दत्त मिश्रा, श्री उपेन्द्र नाथ चौरसिया, श्री विक्रम वीर सिंह, श्री हृदेश्वर सिंह, श्री दुर्वाष प्रजापति, श्री राहुल सिंह, श्री मुकेश यादव, श्री गौरव श्रीवास्तव, श्री धर्मराज, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री अजय यादव, श्री शशिकान्त मौर्या, श्री संजय मौर्य, श्री अभिषेक राय, श्री संदीप चन्द्रा, श्री सुधीर मल्ल, श्री अम्बर यादव, श्री तुषार श्रीवास्तव, श्री सत्य कुमार, श्री महेश कुमार गुप्ता, श्री बृजेश राव, श्री विवेक यादव, श्री काशीनाथ गुप्ता, श्री छेदी लाल एवं अन्य लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किये एवं एक स्वर में निजीकरण न होने देने का संकल्प लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment