.

आजमगढ़: भूमि विवाद में संघर्ष, भाई-बहन समेत तीन घायल,वीडियो वायरल


कप्तानगंज थाना पुलिस ने 05 को हिरासत में लिया

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव में चार दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों में हुए खूनी सर्घष में भाई-बहन समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें भाई-बहन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव के रहने वाले निवासी संतराम पाण्डेय का अपने पट्टीदार सुग्रीव पांडेय से जमीन का विवाद था। संतराम पांडेय ने आरोप लगाया कि एक नवम्बर को रात करीब आठ बजे उनके पुत्र अभियान पांडेय से उनके पट्टीदार सुग्रीव से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर सुग्रीव पांडेय, हनुमान, पांडेय, अनिल पांडेय और राम भुवन ने उनके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये उनको व उनके भतीजे अवध बिहारी पाण्डेय व भतीजी मनीषा पाण्डेय को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान सुग्रीव पांडेय अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके पर आये और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मारपीट में बुरी तरह से घायल संतराम की भतीजी व भतीजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों सुग्रीव, अंगद, हनुमान,अनिल व रामभुव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वही एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर कुशमहरा गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल थे उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगें उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment