दीवानी न्यायालय के हॉल ऑफ़ जस्टिस में न्यायिक अधिकरियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई
आजमगढ़: संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने दीवानी न्यायालय के हॉल ऑफ़ जस्टिस में न्यायिक अधिकरियों तथा कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला जज ने संविधान के उच्चतम आदर्शो के अनुकरण करने की सलाह दी। इस अवसर पर एम ए सी टी जज अजय कुमार सिंह,प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश एहसानुल्लाह खान अपर जिला जज सतीश चंद्र द्विवेदी, कमलापति,जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय,अजय कुमार श्रीवास्तव,रमेश चन्द, जैनुद्दीन अंसारी, धनंजय कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह, ए सी जे एम अभिनय सिंह आदि सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment